728 x 90

कैंसर पर सेमिनार "एक कदम जिंदगी की ओर" का हुआ आयोजन

कैंसर पर सेमिनार "एक कदम जिंदगी की ओर" का हुआ आयोजन

कैंसर पर सेमिनार "एक कदम जिंदगी की ओर" का हुआ आयोजन 

सूरत,

अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा गुरुवार को कैंसर अवेयरनेस सेमिनार "एक कदम जिंदगी की ओर" का आयोजन सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में दोपहर तीन बजे से किया गया ।
सेमिनार में डा. मुकेश पाराशर, डॉ डिम्पल चटवानी एवं डॉ अमित गुप्ता ने आज के समय मे महिलाओ मे होने वाली सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों के विषय मे चर्चा की । इसके अंतर्गत इस बीमारी के लक्षण, कारण, उपचार, और रोकथाम के साथ प्री और पोस्ट अवेयरनेस की भी जानकारी  दी गयी l ये सेमिनार अनेकों समाज की महिला संस्थाओं के साथ मिलकर किया गया । महिला शाखा अध्यक्षा शालिनी कानोड़िया ने बताया की सेमिनार मे लगभग 300 महिलाओं के अलावा आयोजन की संयोजिका रुचिका रूंगटा, प्रीति गोयल, महिला शाखा सचिव दीपाली सिंघल, सोनिया गोयल, सरोज अग्रवाल, सीमा कोकरा ,राखी जैन सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं ।