728 x 90

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर होने अनेकों आयोजन

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर होने अनेकों आयोजन

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर सूरत की विभिन्न सोसायटी में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वेसू स्थित शृंगार रेजीडेंसी में इस अवसर पर शृंगार मित्र मंडल द्वारा 21 जनवरी को सोसायटी के हर फ़्लैट में निमंत्रण दिया जाएगा। मण्डल के विपिन गर्ग में बताया कि 22 जनवरी को सुबह सोसायटी में प्रभात फेरी निकाली जायेगी। इसके बाद सुन्दरकांड पाठ, महाआरती, महाप्रसाद आदि का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सूरत शहर के मेयर दक्षेस मेवानी मुख्य अतिथि एवं भाजपा के जनरल सेक्रेटरी किशोर बिंदल अतिथि विशेष के रूप में उपस्थित रहेंगे।