728 x 90

बाबा परमानन्द पुण्यतिथि महोत्सव का हुआ आयोजन

बाबा परमानन्द पुण्यतिथि महोत्सव का हुआ आयोजन

बाबा परमानन्द सेवा समिति द्वारा लोसल नगर संत श्री श्री 1008 परमहंस बाबा परमानन्दजी महाराज की 72वीं पुण्यतिथि महोत्सव शनिवार को बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर घोड़दौड़ रोड स्थित अग्रवाल समाज भवन के बेसमेंट हॉल में दोपहर दो बजे से विशाल रुद्राभिषेक, शाम छ: बजे से बाबाजी की प्रतिमा का शृंगार दर्शन, शाम साढ़े छ: बजे से महाआरती एवं नित्य प्रार्थना स्तुति का आयोजन किया गया। आयोजन में शाम सात बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया गया। बाबा परमानन्द सेवा समिति, सूरत एवं लोसल नागरिक परिषद, सूरत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शाम साढ़े सात बजे से विशाल भजन संध्या एवं शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आमंत्रित सुप्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। आयोजन में अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।