भगवान महावीर युनिवर्सिटी के वुमन डेवलपमेंट सेल द्वारा मंगलवार को "अल्फा अवार्ड" कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी में किया गया। वुमन डेवलपमेंट सेल की प्रमुख डॉ. चेता देसाई ने बताया कि आयोजन में 70 से अधिक महिलाओं को उनके कार्यों के लिए पुरस्कार एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। आयोजन में सूरत के मेयर दक्षेश मवानी, सिडनी के संगीत गुरु श्रीजानी घोष, महिला सशक्तिकरण की राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर सिद्धि जौहरी, जयेश मोदी, पूजा कल्याणी विशेष रूप से उपस्थित रहें। आयोजन में महिलाओं का समाज में योगदान, भूमिका, विभिन्न पहलुओं आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजन में इस तरह के कार्यक्रम हर जगह हो, उस पर ज़ोर दिया गया ताकि समाज में महिलाओं के महत्व पर चर्चा को बढ़ावा मिले।