728 x 90

ग़लत मानसिकता से व्यापारी को फ़साने वालों के ख़िलाफ़ पुलिस की बनेगी अलग टीम

ग़लत मानसिकता से व्यापारी को फ़साने वालों के ख़िलाफ़ पुलिस की बनेगी अलग टीम

,

फोस्टा निरंतर व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करने के प्रयास में कार्यरत है। दिन प्रतिदिन व्यापार के विकास एवं आर्थिक अपराधों की रोकथाम के लिए गुजरात सरकार एवं न्यायिक प्रशासन के साथ मिलकर व्यापारियों के हितो के लिए कार्य कर रही है। 
फोस्टा द्वारा माननीय हर्षभाई संघवी, गृहराज्यमंत्री गुजरात सरकार को पत्र के माध्यम से सूरत कपड़ा बाजार में व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाकर दुकान लेना, उधर माल खरीद कर पेमेंट न चुकाना इत्यादि कार्यों में गुनहगार, जो की फरार हो जाते है और व्यापारियों के पेमेंट फसते है, उसी सन्दर्भ में माननीय गृहराज्यमंत्री से निवेदन कर ऐसे गलत मानसिकता के लोगों के खिलाफ कार्यवाही हेतु सम्बंधित पुलिस स्टेशन्स में अलग से एक स्कोड बनाने की मांग रखी गई, जिससे इस प्रकार के गुनाहों में भागते फिरते अपराधियों की धरपकड की जाये।
माननीय गृहराज्यमंत्री ने अपनी कर्मठ, न्यायप्रिय, प्रजाहित कार्यशैली के अनुरूप ही शीघ्र ही फोस्टा के निवेदन एवं कपड़ा व्यापारियों की वर्तमान स्तिथि को देखते हुए त्वरित प्रभाव से सूरत के व्यापारियों की हित की रक्षा के लिए एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु स्पेश्यल टीम की रचना की घोषणा की। 
फोस्टा द्वारा इसके लिए गृहराज्यमंत्री हर्ष संघवी का आभार व्यक्त किया।