अग्रवाल महिला मैत्री संघ द्वारा सावन सिंधारा कार्यक्रम "मस्ती की पाठशाला" का आयोजन मंगलवार को किया गया। संघ की अध्यक्षा सविता सिंघानिया एवं सचिव वीणा बंसल ने बताया कि सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के द्वारका हॉल में आयोजित कार्यक्रम में दौ सौ से अधिक महिलाएँ उपस्थित रहीं। आयोजन में महिलाओं को पुराने स्कूल के दिन को याद दिलाया। पुराने गेम, डांस, पीटी, जुंबा आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी बड़ों ने बचपन की मस्ती फिर से की। सभी महिलाएँ स्कूल ड्रेस की थीम के कपड़े पहन कर आई। कार्यक्रम का संचालन स्नेह कादमावाला, सोनम मित्तल, ज्योति पंसारी, बिंदु अग्रवाल, पदमा तुलस्यान ने किया। आयोजन का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।