728 x 90

सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन द्वारा दो मामलों का किया तुरंत समाधान

सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन द्वारा दो मामलों का किया तुरंत समाधान

 

सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन (एसएमए) की 158वीं साप्ताहिक समस्या समाधान मीटिंग का आयोजन रविवार को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन के बोर्ड रूम में किया गया। जिसमें 92 व्यापारियों की उपस्थित रहीं। 
मीटिंग में समस्या समाधान के लिए 21 व्यापारियों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। जिनमें से 2 मामलों का तुरंत आपसी बातचीत से समाधान किया गया तथा 19 मामले पंच पैनल व लीगल टीम को सौंपे गए। 
बैठक में बतौर अतिथि डॉक्टर डेनिस रॉड्रिक्स व दिल्ली हाइकोर्ट के सेवानिवृत जज सुरेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। साप्ताहिक समस्या समाधान मीटिंग में सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन के अशोक गोयल, राजीव ओमर, महेश पाटोदिया, राजकुमार चिरानिया, दुर्गेश टिबडेवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश गुरनानी, संदीप अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रामकिशोर बजाज, संदीप गुप्ता, संजय अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।